संवाददाता नाथूलाल सालवी
दिनांक 03/05/2025
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद राजस्थान में सुरक्षा को लेकर अलर्ट है। पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश भिजवाया जा रहा है। इस बीच राज्य सरकार अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान करने और उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसे लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक उच्च स्तरीय बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए थे, अब पुलिस ने प्रदेशभर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है।
इसी कड़ी में सलूंबर पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन किया जाकर जिले में संचालित विभिन्न खदानों, फैक्ट्रियों, ईंट भट्टों तथा घरों, दुकानों व अन्य स्थानों पर कार्यरत व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी पहचान की कार्यवाही की गई। चेकिंग अभियान के दौरान टीम प्रभारी इन्द्रवीर सिंह थानाधिकारी महिला थाना की टीम द्वारा पुलिस थाना सलूम्बर के ग्राम सेरिया में संचालित ईंट भट्टे पर व्यक्तियों जाँच के दौरान वहां मौजुद मजदूरों की गतिविधि संदिग्ध लगी एवं उनमें से कुछ मजदूर पास ही झाड़ियों में भागने का प्रयास करने लगे। जिस पर टीम द्वारा मौके पर मजदूरों को डिटेन कर उनके पहचान दस्तावेजों की गहनता से जाँच कर सत्यापन किया गया तो संदिग्ध लोंगों के पास कोई भी वैद्य पहचान पत्र नहीं पाया गया। जिस पर टीम द्वारा मौके से 27 संदिग्ध लोगों को डिटेन कर पुलिस थाना सलूम्बर पर लाया गया। जहां उक्त लोगों से गहनता से पुछताछ करने पर उक्त सभी बांग्लादेशी नागरिक होना पाया व उक्त व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग समय पर भारत व बांग्लादेश के मध्य स्थित बोर्डर पश्चिम बंगाल को वर्ष 2014 के आस-पास पैदल-पैदल पार कर भारत में आना और वहां से कुछ समय पहले मजदूरी की तलाश करते हुए सेरिया ईंट भट्टे पर आना बताया। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।