दुलमी प्रखंड के कुल्ही पंचायत के बासुदेव मुंडा को पतंजलि योग पीठ ने योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया
संवाददाता अशोक मुंडा
18/05/2025
रामगढ़, झारखण्ड
उन्होंने तीन साल पतंजलि योग समिति दुलमी प्रखंड के महामंत्री का दायित्व निभाया,तत्पश्चात उन्हे दुलमी प्रखंड प्रभारी का दायित्व दिया गया. प्रभारी के रूप में दायित्व को निभाते हुए उन्होंने गांव गांव में सात दिवसीय निःशुल्क योग शिविर लगाना शुरू किया ,और लोगों को योग से जोड़ने का कार्य किया.साथ ही सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर लगाकर लगभग सौ लोगों को प्रशिक्षित किया. और योग विस्तार को लेकर गांव टोले में कक्षा का शुरुआत किया |इस तरह से साठ से अधिक कक्षा संचालित हुआ ,कक्षा में अधिक से अधिक महिला पुरुष भाग लेने लगे. योग से लोगों के कई छोटे छोटे बीमारियों से भी राहत मिलने लगा. कई गांवों में योग विस्तार को लेकर ग्राम व पंचायत समिति का गठन किया गया|
जनवरी 2025 हरिद्वार में योग रत्न पुरस्कार का घोषणा हुई,जिसमे झारखंड राज्य से बासुदेव कुमार व एक अन्य का नाम शामिल है .शुक्रवार को अचार्य कुलम रांची में आयोजित योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर सह कार्यकर्ता निर्माण समारोह में पतंजलि योग समिति के केंद्रीय प्रभारी राकेश भाई,स्वामी दिव्य देव के द्वारा योग रत्न पुरस्कार मेडल पहनाकर स्वागत किया गया.समारोह में राज्य प्रभारी राम जीवन पांडेय,सह प्रभारी अमित जी,किसान प्रभारी करम कोयरी,सह प्रभारी रास बिहारी जी मुख रूप से शामिल थे|