HEADLINE
Dark Mode
Large text article
Banner Ad Space

तीरंदाज खिलाड़ी तमन्ना वर्मा को उपायुक्त चंदन कुमार ने सीएसआर के तहत उपलब्ध कराया,आर्चरी किट

संवाददाता अशोक मुंडा 

18/03/2025

रामगढ़ झारखंड


 

उपायुक्त, कार्यालय कक्ष में उपायुक्त रामगढ़  चंदन कुमार द्वारा जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के अधिकारियों की उपस्थिति में पतरातू निवासी तीरंदाज खिलाड़ी तमन्ना वर्मा को सीएसआर के तहत आर्चरी किट उपलब्ध कराया गया। मौके पर उपायुक्त ने खिलाड़ी तमन्ना वर्मा को खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करने, अपना राज्य व देश का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी। गौरतलब होकि उपायुक्त रामगढ़ चन्दन कुमार द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड द्वारा सीएसआर के तहत आर्चरी किट उपलब्ध कराया गया।

 


Post a Comment