संवादाता:-नाथूलाल सालवी भबराना
दिनांक:-13/04/2025
सलूंबर जिले के भबराना में बड़ी धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव।
भबराना के वीर हनुमान मंदिर में यज्ञ आहुति देकर हनुमान जी की पूजा आरती की गई।भक्तों के लिए प्रशाद के लिए भंडारा किया गया।पूरा दिन सैकड़ों भक्तों ने बजरंगबली के दर्शन कर प्रशाद लेकर आयोजन को सफल बनाया।
आयोजक भवानी सिंह कर्णावत एवम् मंदिर कमेटी सदस्य रामसिंह सूरतावत, करण सिंह कर्णावत,महेंद्र सिंह मादावत,केसर सिंह,अमर सिंह, भैरू सिंह,हिम्मत सिंह, करण सिंह तथा समस्त मंडीवाड़ा भबराना ने भक्तों के लिए अच्छी व्यवस्था की।