संवाददाता अशोक मुंडा
25/04/2025
बरकाकाना रामगढ़
भाकपा माले रामगढ़ जिला सचिव ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले में कई लोगों की जान चली गई, और कई घायल हुए हैं. हम इस जघन्य घटना की कड़ी भर्त्सना करते हैं और मृतकों के प्रति संवेदना एवं उनके परिजनों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हैं,
घटना से कश्मीर में हालात सामान्य होने और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में मोदी सरकार के खोखले दावों को उजागर कर उजागर कर दिया है, कश्मीर में आम नागरिकों, प्रवासी मजदूरों और अब पर्यटकों पर आतंकी हमले हो रहे हैं.
हीरा गोप ने प्रेस जारी कर कहा कि निरंतर हिंसा जम्मू एवं कश्मीर में भाजपा के पूरी तरह सामान्य हालात के बार बार दुहराये जाने वाले दावों के पीछे की हकीकत को सामने ला रही है. भाजपा के जम्मू एवं कश्मीर में हालात सामान्य होने के दावे पूरी तरह गलत हैं. मिलिटरी की भारी उपस्थिति के बावजूद आतंकी घटनायें रुक नहीं रहीं. मोदी सरकार द्वारा वहां की लोकतांत्रिक आवाजों का दमन करने की रणनीति और आक्रामक बयानबाजी इस राज्य में शांति और सुरक्षा बहाल करने में नाकाम रही है.
पहलगाम की घटना का इस्तेमाल कर युद्धोन्मादी और साम्प्रदायिक दुष्प्रचार फैलाने वाले तत्वों से सावधान रहना होगा. इस कठिन समय में जरूरी है कि सभी लोग ऐसी विभाजनकारी ताकतों की राजनीति को एकताबद्ध होकर नाकाम करें,