प्रदेश संवाददाता अशोक मुंडा
29/04/2025
रेलीगड़ा, गिद्दी हज़ारीबाग
डाड़ी प्रखंड अंतर्गत रेलीगढ़ा लोकल सेल में हज़ारों बेरोजगार स्थानीय रैयत विस्थापितों के रोजगार को लेकर लम्बे समय से चल रहे आंदोलन को CCL अरगड़ा महाप्रबंधक को अवगत कराया गया था, लेकिन प्रबंधक द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने पर 21 अप्रैल से चल रहे,धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन के समर्थन करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह उतरी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रभारी गोविन्द बेदिया ने भी नैतिक समर्थन दिया और कहा कि मजदूरों कि बातें नहीं मानी जाती है,तो पार्टी कि ओर से उग्र आंदोलन की जाएगी |
गोविन्द बेदिया ने मजदूरों के आंदोलन को सही करार देते हुए,आगे कहा कि लड़ाई जायज है,और अपने हक़ अधिकार के लिए आंदोलन को आगे भी जारी रखे,जबतक कि उन्हें उनका अरगड़ा CCL प्रबंधक के साथ लोकल सेल में रोजगार को लेकर सफल वार्ता न हो |