HEADLINE
Dark Mode
Large text article

सालवी बुनकर समाज प्रीमियर लीग 2025 का बढ़ता रोमांच

 संवाददाता नाथूलाल सालवी 

सलूंबर (धारोद), सालवी बुनकर समाज छप्पन क्षेत्र की पांच दिवसीय प्रथम टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता SBPL- 2025 के तीसरे दिन ग्रुप A का पहला करो या मरो का मुकाबला MKD इलेवन v/s वीवर पाइरेट्स के बीच खेला गया। वीवर पाइरेट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में ऑल आउट पर 186 रन बनाए। स्कोर का पीछा करते हुए MKD के बल्लेबाज जितेंद्र सालवी ने 37 बॉल पर 73 रन की पारी खेली और जयंती जॉनसन जो की टीम के वाइस कप्तान भी है ने 29 बॉल पर 75 रन बनाए एवं इस मैच के मैन ऑफ द मैच भी बने । MKD इलेवन मात्र 13.3 ओवर में 190 बना 6 विकेट से मैच जीत लिया । 



दूसरा मैच ग्रुप B में टेबल टॉपर बनने के लिए अदिति इलेवन v/s टीवीएस राइडर्स के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीवीएस राइडर्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 160 रन का लक्ष्य रखा । लक्ष्य का पीछा करते हुए अदिति इलेवन ने 4 विकेट खोकर 14.3 ओवर में 163 रन बना जीत अपने नाम दर्ज की। इस मैच में शानदार बैटिंग करते हुए कप्तान कृष्णा सालवी ने 39 बॉल पर 82 रन बनाए और इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहें ।

Post a Comment