संवाददाता अशोक मुंडा
16/05/2025
रामगढ़ झारखंड
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत शैक्षणिक संस्थानों के अनुमोदन एवं छात्रवृत्ति को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर चौधरी के द्वारा उपायुक्त सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को जानकारी दी गई कि वर्तमान में रामगढ़ जिला अंतर्गत पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत 65 संस्थान पंजीकृत है वही नए शैक्षणिक संस्थानों के पंजीकरण के लिए 10 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उपायुक्त द्वारा शैक्षणिक संस्थानों के नवीनीकरण को लेकर समिति के सदस्यों के साथ चर्चा के क्रम में आवश्यक निर्देश दिए गए।
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत जानकारी देने के क्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत 22653 छात्र छात्राओं ने पंजीकरण किया है वहीं आईएनओ द्वारा 18758 छात्र-छात्राओं का सत्यापन किया जा चुका है जिसके उपरांत सभी प्रक्रियाएं पूर्ण करने के उपरांत कुल 4676 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाना है। इस संबंध में उपायुक्त द्वारा शेष छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ देने को लेकर सभी प्रक्रियाएं पूर्ण करने का निर्देश दिया गया वहीं उनके द्वारा 4676 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति उपलब्ध कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान कोषागार पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, अग्रणी जिला प्रबंधक सहित अन्य उपस्थित थे।