संवाददाता वीरेंद्र मुंडा
08/05/2025
भुरकुंडा,पतरातू झारखण्ड
रामगढ़ जिला अंतर्गत भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी PO कुमार राकेश सत्यार्थी एवं रैयत विस्थापितों के साथ वार्ता हुई,लोकल सेल चालू करने के संबंध में वार्तालाप हुआ PO कुमार राकेश सत्यार्थी ने कहा कि चारों विस्थापित गांव मौजा बलकुदरा, कुरसे, देवरिया बरगांवा, दुन्दुवा आपसी सहमति दो से तीन दिन में बना कर आए हम रैयत विस्थापितों के लिए लोकल सेल चालू करने का कार्य जल्द से जल्द शुरू कर देंगे।
इस मौके पर पूर्व जिप सदस्य झारी मुंडा, रोहित मुंडा, अभिजीत सोरेन, राकेश मुंडा, छोटू बेदिया,सुनील मुंडा, संजय सोरेन और चारों गांवों के दर्जनों लोगों उपस्थित थे।