संवाददाता अशोक मुंडा
23/04/2025
पतरातू,रामगढ़ झारखण्ड
बरकाकाना ओपी क्षेत्र के बारीडीह पंचायत के लोवा डीह मौजा अंतर्गत खाता संख्या 20 प्लॉट 282 रकवा 5 एकड़ 30 डिसमिल में देवंती प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड निदेशक श्री नीलांबर बडाईक के द्वारा अवैध तरीके से खनन का कार्य अधिनियम का उलंघन कर किया जा रहा है,और धड़ड़ले से खनन पट्टा क्षेत्र से बाहर खनन का कार्य किया जा रहा है,जिससे सरकारी राजस्व एवं वन क्षेत्र और रेलवे विभाग को काफ़ी नुकसान हो रही है,
समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह उत्तरी छोटानागपुर के प्रभारी गोविंद बेदिया ने की अवैध रूप से चल रहे हैं खनन पर जांच करने कि दिए आवेदन
पतरातू अंचल के बारीडीह पंचायत के लोवाडीह के ग्रामीणों एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह उतरी छोटानागपुर प्रमंडल क्षेत्र के प्रभारी गोविन्द बेदिया ने पतरातू अंचल पदाधिकारी को लिखित रूप आवेदन देकर अवैध रूप से चल रहे खनन पर अविलम्ब रोक लगाने एवं उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है,