HEADLINE
Dark Mode
Large text article

जलवायु अनुकूलन कृषि पद्धति एवं सरकारी योजनाओं पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

संवाददाता मांगीलाल सालवी 

सलूंबर (बेडावल), आज दिनांक 20 मई 2025 को ग्राम पंचायत बेडावल जिला सलूंबर के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र बेडावल पर वसुधा विकास संस्थान सलूंबर राजस्थान द्वारा जलवायु अनुकूलन कृषि पद्धति एवं सरकारी योजनाओं पर एक दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया। 



प्रशिक्षण में लसाडिया ब्लॉक एवं ब्लॉक धरियावाद से 30 गांव से आदिवासी समुदाय के 60 किसान की उपस्थिति रही। प्रशिक्षणकर्ता जमनालाल बुनकर कृषि अधिकारी जिला सलूंबर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। 1.प्रशिक्षण में जलवायु अनुकूलन कृषि कैसे की जाती है इसके बारे में प्रशिक्षण दिया गया, 2.कृषि संबंधित सरकार के विभिन्न योजनाएं को कैसे प्राप्त किया जाता है जिसका पूरा प्रोसेस समझाया गया जैसे विभिन्न योजनाएं,तारबंदी पाइपलाइन, बैल प्रोत्साहन राशि , खेत समतलीकरण, जैविक खाद , जीवा अमृत, सौर ऊर्जा, कृषि यंत्र। 3.फसलों में लगने वाले मौसमी रोग का उपचार कैसे किया जाता है उसके बारे में प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण में लसाडिया ब्लॉक एवं ब्लॉक धरियावाद के 30 गांव से 60 महिला पुरुष किसान एवम् वसुधा विकास संस्थान सलूंबर से गोपी लाल जी राव, कौशिक सालवी, मेघराज मीणा, नारायण मीणा, गोतम मीणा की भागीदारी रही।


Post a Comment