33वां आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन जनवरी 2026 में बुरहानपुर जिले में आयोजित होगा, ग्राम कुंदा की बैठक में निर्णय
June 30, 2025
धार। संवाददाता गेंदालाल माकोडे़ : आदिवासी एकता परिषद मध्यप्रदेश की बैठक रविवार 29 जून को ग्राम कुंदा (धामनोद) जिला धार में हुई संपन्न। जिसमें आदिवासी एकता परिषद मध्यप्रदेश के अनेक जिलों से पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित होकर कर 33वां आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन जनवरी 2026 में बुरहानपुर जिले में आयोजित होगा, निर्धारित किया गया।

