विधायक डॉ.दोगने ने किया बाउंड्रीबाल का भूमि पूजन
November 17, 2025
हरदा। विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने अपने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान रविवार को ग्राम मोहनपुर पहुंचकर ग्रामवासियों से मुलाकात कर ग्रामीणों की कुशल छेम जाने। इसके पश्चात् हरदा विधायक डॉ दोगने द्वारा ग्राम मोहनपुर में ग्रामवासियों की मांग पर विधायक निधि की 02 लाख रुपये की राशि से स्वीकृत किए गए सार्वजनिक सामुदायिक भवन की बाउंड्रीबाल निर्माण कार्य का भूमि पूजन समस्त कांग्रेसजनों व ग्रामवासियों के साथ मिलकर किया। ग्राम को मिली उक्त सौगात के लिए ग्रामवासियों द्वारा हरदा विधायक डॉ दोगने का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया एवं आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहन सांई संजय भायरे,गौरी शंकर शर्मा,कैलाश मालवीय,भागीरथ आटले,राघवेंद्र पारे,आदित्य पटेल,अरविंद मोरछले,कैलाश पटेल,बद्री जोशी,रामराज राजपूत,कैलाश पटेल,अशोक बांके,रामनारायण,भागीरथ,शैतान सिंह राजपूत, सहित समस्त ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


