हंडिया में नर्मदा नदी से अवैध रेत उत्खनन, मीडिया की सूचना पर कार्रवाई — एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त, मोटरबोटें मौके से फरार
हंडिया (हरदा)। हंडिया तहसील क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन का खेल खुलेआम जारी है। शनिवार दोपहर लगभग तीन बजे मां नर्मदा नदी के बीचोंबीच 5 से 6 मोटरबोटों के माध्यम से रेत चोरी कर घाट पर लाने की जानकारी मिली। मीडिया कर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना राजस्व विभाग और पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत से भरी हुई पाई गई। जब रेत निकालने की अनुमति पत्र (परमिशन) मांगी गई तो कोई अनुमति प्रस्तुत नहीं की जा सकी। टीम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त कर हंडिया थाने में खड़ा कराया।
इस कार्रवाई से नाराज रेत माफियाओं ने पत्रकार सुमित खत्री के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौज की। इस संबंध में पत्रकार द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
गौरतलब है कि नर्मदा नदी में रेत निकालने का काम बेहद जोखिमभरा होता है। मजदूर गहरे पानी में डुबकी लगाकर बाल्टियों से रेत भरते हैं और उसे मोटरबोटों में इकट्ठा करते हैं। यह काम न केवल अवैध है बल्कि मजदूरों की जान को भी खतरे में डाल देता है। रोजगार के अभाव में क्षेत्र के कई गरीब मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर ऐसे कार्यों में लिप्त हैं।
इस प्रकरण पर जब हंडिया तहसीलदार से पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।

