HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 7697767059

राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद 27वां संयुक्त राष्ट्रीय अधिवेशन जन नायक क़ांति सूर्य बिरसा मुंडा जयंती पर मूल निवासी गौरव दिवस झाबुआ में हुआ सम्पन्न।


प्रदेश संवाददाता गेंदालाल माकोडे़ 

झाबुआ। 15नवंबर जन नायक क़ांति सूर्य भगवान बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद, राष्ट्रीय आदिवासी कर्मचारी संघ, राष्ट्रीय छात्र संघ का 27 वां संयुक्त राष्ट्रीय अधिवेशन गोपालपुरा हवाई पट्टी झाबुआ मे बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष,भारत मुक्ति मोर्चा नई दिल्ली की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आदिवासी एकता परिषद नई दिल्ली के नेतृत्व मे बामसेफ के विभिन्न घटकों के प्रदेश अध्यक्ष व पदाधिकारीयों की उपस्तिथि मे मूलनिवासी गौरव दिवस मनाया गया ।


कार्यक्रम  प़बोधन में वन संरक्षण, पुना पेक्ट, डिलिस्टींग, आदिवासीयों के लिए पृथक धर्म कोड, शासकीय विभाग और संस्थाओ में आरक्षित वर्ग का प्रतिनिधित्व।


अलग-अलग विषयों पर अलग अलग लोगों ने सम्मेलन को सम्बोधित किया 

कार्यक्रम का प्रारंभ कार्यक्रम मे पधारे समस्त अतिथियों का पुष्प माला और साफा बांध कर तथा अन्य प्रदेशों से आए अतिथियों का आदिवासी परंपरा अनुसार तीर-कमान भेंट और जाकेट पहनाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम को बामसेफ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राष्ट्रीय आदिवासी कर्मचारी संघ नई दिल्ली के द्वारा प्रस्तावना के साथ विधिवत प्रारंभ हुआ।

सम्मेलन को बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम,शकुन प्रधान राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ नई दिल्ली, रविंद्र सिंह विदावत राष्ट्रीय प्रभारी क्षत्रिय मूलनिवासी महासंघ  नई दिल्ली, संदीप मानकर राष्ट्रीय बुद्धिष्ट इंटर नेशनल नेट वर्क नई दिल्ली, चौधरी विकास पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा नई दिल्ली, बंशीलाल पाटीदार किसान मोर्चा पिपलीयामंडी, विमलेश सोनी प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, राजाराम पटेल पिछड़ा वर्ग, रुप नारायण एक्का छत्तीसगढ़, लालसिंह उद्दे डिंडोरी, प्रकाश हसदा झारखंड, राजेश डामोर राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी गुजरात, संतोष उरांव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद, झाबुआ के विधायक डॉ विक्रांत भुरिया, थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया, झाबुआ के सदर,मथीयास भुरिया और भेरूलाल अमलियार कार्यकारी अध्यक्ष राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद मध्य प्रदेश का संबोधन हुआ प़देश कार्यकारिणी पदाधिकारीगण, सदस्यगण, कार्यकर्ता और आदिवासी समाज के साथ सामान्य जन भी बड़ी संख्या मे उपस्थित थे।


Post a Comment