HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 7697767059

विधायक डॉ. दोगने द्वारा किया गया चौकड़ी-कुडावा सड़क मार्ग का औचक निरिक्षण

हरदा/मध्यप्रदेश संवाददाता पुरुषोत्तम कलम

हरदा। हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने अपने क्षेत्रिय भ्रमण के दौरान ग्राम कुडावा पहुंचे ग्रामिणजनों से मुलाकात की एवं ग्राम में व्याप्त समस्याएँ जानी। ग्रामिणजनों द्वारा बिजली, पानी, सड़क से संबंधीत समस्याओं से अवगत कराया गया। जिस पर हरदा विधायक द्वारा तत्काल संबंधित विभागीय अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर ग्रामिणजनों की समस्याओं का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके पश्चात् हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा 895.27 लाख रूपये की लागत से निर्माणाधीन ग्राम चौकड़ी-कुडावा सड़क मार्ग का निरिक्षण कर ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान जनपद सदस्य गोविन्द राजपूत, शिवनारायण पटेल, अनिल सूरमा, रघुवीर पटेल, भागवत सिंह सोनेर, रमेश सोनेर, भागवत राजपूत सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।










Post a Comment