HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 7697767059

हंडिया : हंडिया में नेत्र रोग कैंप, 16 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित,,,,,

हंडिया/हरदा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंडिया में आज शंकरा आई सेंटर इंदौर के सौजन्य से एक दिवसीय नेत्र रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर अपनी आँखों की जांच कराई।


कैंप के संयोजक भागीरथ यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में कुल 30 वृद्ध एवं जरूरतमंद मरीजों की नेत्र जांच एवं स्क्रीनिंग की गई। जांच के दौरान 16 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित किए गए हैं।


उन्होंने बताया कि चयनित मरीजों को संस्था द्वारा विशेष वाहन से इंदौर स्थित शंकरा आई सेंटर ले जाया गया, जहां उनका निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाएगा। ऑपरेशन उपरांत मरीजों को संस्था की ओर से सुरक्षित रूप से उनके घर वापस छोड़ा जाएगा।ग्रामीणों ने इस सफल आयोजन पर स्वास्थ्य विभाग और शंकरा आई सेंटर का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment