HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 7697767059

एबी रोड हाईवे पर स्वयं को सरकारी अधिकारी बताकर अवैध वसूली करने वाले तीन फर्जी आरोपी गिरफ्तार

बड़वानी (नरेन्द्र गुप्ता)। खुरमपुरा गांव स्थित पटेल ढाबा के पास AB रोड हाईवे पर तीन अज्ञात व्यक्ति स्वयं को सरकारी अधिकारी बताकर बकरा परिवहन करने वाले ट्रक चालकों को चालान की धमकी देकर प्रति वाहन ₹500 की अवैध वसूली कर रहे हैं।

प्राप्त सूचना पर थाना ठीकरी में अपराध क्रमांक 233/2025 अंतर्गत धारा 308(1), 308(2), 204 BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक  जगदीश डावर के निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)  दिनेश सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना ठीकरी पुलिस द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए  तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपीयों सलीम पिता नासिर शेख, उम्र 40 वर्ष, निवासी सेंधवा, इमरान पिता सलीम बेग, उम्र 39 वर्ष, निवासी सेंधवा, ताज मुहम्मद पिता कालू शाह, उम्र 34 वर्ष, निवासी सेंधवा पुलिस की इस कार्यवाही में निरीक्षक ओ.पी. सिंह चौंगडे उप निरीक्षक विकास बेनल प्रधान आरक्षक गौरव आरक्षक केरू सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment