बारीडीह में jio केबल बिछाने के दौरान आदिवासी बेदिया परिवार का गिरा घर, दूसरे के घर रहने को मजबूर
पतरातु |रामगढ़ जिला के पतरातु प्रखंड अंतर्गत बारीडीह में झिंगन बेदिया और विनोद बेदिया पिता रामेश्वर बेदिया के मिट्टी घर jio केबल बिछाने के लिए अंडर ग्राउंड पाइपलाइन का काम किया जा रहा था, पाइपलाइन के वाइब्रेशन के दौरान घर में रह रहे लोगों को अचानक घर ढह जाने और गिरने की आवाज आई और देखते देखते पूरा मिट्टी का दीवार और लकड़ी का खप्रैल सहित ढह गया।
झिंगन बेदिया के घर गिरने के बाद घर में रखे चावल दाल एवं बिस्तर और बर्तन सहित मिट्टी में दब गए,अब बेदिया आदिवासी परिवार का गिरा घर गिरने से छोटे छोटे बच्चों एवं पूरे परिवार को काफी परेशानी हो रही है,भारी बरसात की वजह से रहने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, पूरे परिवार घर गिरने से दूसरे के यहां रह रहे हैं ।
घर गिरने के बाद jio कंपनी के कर्मचारियों से ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग
घर धसने के बाद पूरे परिवार की दयनीय स्थिति को को देखते हुए जिला परिषद राजेंद्र बेदिया पंचायत के मुखिया भुनेश्वर बेदिया और ग्रामीणों jio कंपनी की कर्मचारियों के साथ बैठक कर रहने के लिए घर बनाने के लिए बेदिया परिवार को 2लाख रूपये उचित मुआवजा के तौर पर दिया गया । ताकि घर बना कर अपने परिवार के साथ रह सके।