HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 7697767059

Dewas | रोड़ बनवा दो कलेक्टर साहब हमें स्कूल जाना है, ग्राम कांजीपुरा में सड़क निर्माण की मांग को लेकर स्कूली बच्चों और ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन

खातेगांव (देवास), तहसील खातेगांव के अंतर्गत आने वाले ग्राम कांजीपुरा में बिलोदा मार्ग पर खेर कोठड़ा पर एक प्राथमिक विद्यालय बना हुआ है, जिसमें छोटे छोटे बच्चे स्कूल आना जाना करते हैं। बरसात में बिलोदा मार्ग पुरी तरह खराब किचड़ होने से स्कूली बच्चों एवं रहवासियों को निकलना मुश्किल हो गया है, ऐसे में न तो बच्चे स्कूल जा पा रहे हैं और न ही ग्रामीण निकल पा रहे हैं। ग्रामीण खराब सड़क व्यवस्था और लंबे समय से सड़क निर्माण की अनदेखी को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। 

पुर्व जनपद पंचायत सदस्य नूर मोहम्मद ने बताया कि वे कच्चे किचड़ भरे मार्ग से जूझ रहे हैं, स्कूल जाने वाले बच्चों के साथ रहवासियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब तक न तो पंचायत और न ही जिला प्रशासन ने इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाया है। खराब सड़कों के कारण बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है, वहीं मरीजों को अस्पताल ले जाना भी एक बड़ी चुनौती बन चुका है। बरसात के मौसम में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है जब कीचड़ और पानी से रास्ता पूरी तरह से खराब हो जाता है।

धरना स्थल पर बड़ी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग और युवा एकत्र हुए। उन्होंने रोड़ निर्माण की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए, जिला प्रशासन से शीघ्र सड़क निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की।

ग्रामीणों का कहना है -

"हमने कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से गुहार लगाई है, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला है। अब हम सड़क बनवाकर ही रहेंगे।" ग्रामवासियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।

Post a Comment