26 अगस्त ' 2025 को पतरातू प्रखंड मुख्यालय का घेराव - माले
रामगढ़| भाकपा -माले हुरुमगढ़ा ब्रांच की बैठक मनोज मांझी के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए नया पार्टी सदस्य भर्ती करने, पार्टी ब्रांच में लोकयुद्ध मंगाने व अध्ययन करने पर जोर दिया गया।
बैठक में जमीनों का ऑनलाइन करने, ऑनलाइन करने में रिश्वत लेने के खिलाफ आवाज उठाने,गैर मजरुआ जमीनों का रसीद निर्गत करने,भूवापसी जमीनों पर कब्जा दिलाने,जाति, आवासीय,आय, जन्म - मृत्यु प्रमाण पत्र दस दिनों के अन्दर निर्गत करने, वृद्धा,बिधवा पेंशन प्रतिमाह 5000/पांच हजार रुपए देने, मनरेगा मजदूरों को दैनिक मजदूरी 600/ रुपए देने व200 दिन काम देने,ब्लौक में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ 26 अगस्त को अंचल व प्रखंड मुख्यालय पतरातू का घेराव किया जायेगा। बैठक में प्रखंड सचिव कॉमरेड नरेश बडा़ईक, प्रखंड व जिला कमेटी सदस्य देवानंद गोप, ब्रांच सचिव कॉमरेड दशाराम मांझी, दूसरे ब्रांच सचिव कॉमरेड रीना देवी, ब्रह्म देव मुर्मू, मनोज मांझी 2, बब्लू सोरेन,मंजूल मांझी,सूनंदा देबी,दीपक मांझी,फुलमती देबी, सुनीता देबी, ललिता देवी,शनी देबी,समिया देबी, शांति देबी, अनिता दबी, मानाराम मांझी,सुलेन्दर मुंडा सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिए।