भीम आर्मी की विशेष बैठक सलूम्बर में
संवाददाता नाथूलाल सालवी
दिनांक 03/08/2025
सलूम्बर। भीम आर्मी संगठन सलूंबर जिला की आवश्यक बैठक आज रखी गई जिसमें जिला कमेटी एवं सदस्यों ने हिस्सा लिया और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई जैसे विश्व आदिवासी दिवस की सूचना प्रचार, ब्लॉक स्तर तहसील स्तर कमेटी गठन करना, 17 सितम्बर 2025 को भीम आर्मी स्थापना दिवस मनाने का निर्णय। जिलाध्यक्ष एडवोकेट लक्ष्मीलाल सालवी ने कहा कि सलूम्बर जिले में छः ब्लॉक सलूंबर, झल्लारा, सेमारी, सराड़ा, जयसमन्द,लसाडिया जो कि प्रत्येक ब्लॉक की कार्यकारिणी बनाई जावे और अपने अपने ब्लॉक में जिम्मेदारी सौंपी जावे जिससे भीम आर्मी संगठन को बढ़ावा मिले। बैठक में संरक्षक रामलाल मेघवाल इंटाली खेड़ा, कन्हैयालाल सालवी डाल, मोहनलाल मेघवाल गुड़, अध्यक्ष एडवोकेट लक्ष्मीलाल सालवी, आदिवासी परिवार से जगदीश डायमा बामनिया, शंकर लाल मीणा नामला, मांगीलाल सालवी सलूम्बर, दिनेश बामनिया, गोवर्धन बामनिया, विजय डाल, नाथूलाल भबराना, रमेश बस्सी आदि मौजूद रहे।