महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफतार।
संवाददाता नाथूलाल सालवी
दिनांक 01/08/2025
सलूम्बर (गिंगला), जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव के निर्देशन में जिले में अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड हेतु दिये गये आदेश की पालना में बनवारी लाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सलुम्बर के सुपरविजन व हेरम्ब जोशी वृताधिकारी वृत सलुम्बर के निर्देशन मे रमेशचन्द्र अहारी थानाधिकारी थाना गींगला द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म का फरार आरोपी रमेश कुमार मीणा पिता मावाजी मीणा उम्र 24 साल निवासी साकरियाखेड़ा उथरदा पुलिस थाना गींगला जिला सलुम्बर गिरफतार। लिखित रिपोर्ट अनुसार पीड़िता अपने पीहर उथरदा अपने माता-पिता के घर गई थी और रात्रि करीब 10.00 बजे रमेश पिता मावा मीणा, उम्र 23 वर्ष, निवासी उथरदा ने डरा धमकाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता द्वारा दी गई रिपोर्ट पर मुकद्दमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर पुलिस थाना गींगला कि टीम गठन कर तकनिकी सहायता से अभियुक्त कि सरगर्मी से तलाश कर अभियुक्त रमेश कुमार मीणा पिता मावा मीणा उम्र 24 साल निवासी साकरियाखेड़ा उथरदा पुलिस थाना गींगला जिला सलुम्बर को गिरफतार किया ओर न्यायालय में पेश किया, आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।