मोटरसाइकिल चोरी की घटना का खुलासा एक आरोपी गिरफ्तार
August 27, 2025
संवाददाता नाथूलाल सालवी
दिनांक 27/08/2025
सलूम्बर। जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव के निर्देशन में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा। पुलिस टीम द्वारा सुनील मीणा को डिटेन कर मोटरसाईकिल चोरी की घटना के बारे मे पुछताछ की गई तो आरोपी सुनील मीणा नेr अपने दो दोस्तो के साथ मिलकर विश्व आदीवासी दिवस के दिन डाल चौराहा से आगे हेल्थ पोईण्ट के बाहर से दिन में मोटरसाईकिल चोरी करने की घटना को कबुल किया जिस पर आरोपी को प्रकरण संख्या 213/2025 धारा 303(2) में गिरफतार कर प्रकरण का माल मशरूका चोरी की मोटरसाईकिल को बरामद की गई है।