HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 7697767059

घटना के 24 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम द्वारा बॉडी का रेस्क्यू

 संवाददाता नाथूलाल सालवी 

दिनांक 29/08/2025

सलूम्बर झल्लारा। सलूंबर जिले के झल्लारा क्षेत्र से बड़ी खबर पायरा गांव के निवासी और समोड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत अध्यापक जो प्रतिदिन की भांति विद्यालय जा रहे थे और रास्ते में सरणी नदी पर बने पुल को पार करते हुए पानी के साथ उनकी मोटरसाइकिल और वह दोनों बह गए। सूचना मिलते ही झल्लारा थाना अधिकारी धर्मेंद्र सिंह वाघेला मय टीम मौके पर पहुंची। पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने यह खबर मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। दिन भर की कड़ी मेहनत के बाद में रेस्क्यू के दौरान उनकी मोटरसाइकिल मिली लेकिन उनका कोई पता नहीं लगा। मौके पर जिला अधीक्षक राजेश कुमार यादव भी मौके पर पहुंचे।24 घंटे बाद कल देर रात को पुलिस को सूचना मिली कि नजदीक के एनीकेट के पास में एक बॉडी दिखी है। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बॉडी को पानी से बाहर निकाला। बॉडी की पहचान की पुष्टि होने के बाद बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सलूंबर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। सलूंबर जिला अस्पताल से दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम कर  बॉडी परिजनों को सुपुर्द कर दी।



Post a Comment