HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 7697767059

पुल पर पानी के तेज बहाव में बाईक सहित बह गया अध्यापक, अनुसन्धान जारी।

संवाददाता नाथूलाल सालवी 

दिनांक 28/08/2025

सलूम्बर झल्लारा। सलूम्बर जिले के वीरभद्र सिंह चुंडावत पायरा पदस्थापित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय समोडा तहसील झल्लारा जिला सलूंबर में वरिष्ठ अध्यापक के पद पर पदस्थापित कार्यरत हैं। आज दिनांक 28 अगस्त 2025 को प्रातः 7.00 बजें पायरा से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय समोडा जातें वक्त रास्ते में सरनी नदी पार करते हुए सरनी नदी के पुल पर बह जाने की खबर प्राप्त हो रही है। रेस्क्यू टीम पहुंची मौके पर और शिक्षक को ढूंढने में जुटी पूरी टीम। पुलिस प्रशाशन भी सक्रिय। अतः आमजन से अपील है कि जहां कहीं भी उक्त शिक्षक दिखाई दे तो जानकारी उनके अभिभावकों तक पहुंचाने में मददगार बनेंगे।आपको जहां कहीं भी जानकारी प्राप्त हो तो नजदीकी पुलिस थाना झल्लारा पर जानकारी देने की कृपा करावे। 








Post a Comment