पुल पर पानी के तेज बहाव में बाईक सहित बह गया अध्यापक, अनुसन्धान जारी।
August 28, 2025
संवाददाता नाथूलाल सालवी
दिनांक 28/08/2025
सलूम्बर झल्लारा। सलूम्बर जिले के वीरभद्र सिंह चुंडावत पायरा पदस्थापित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय समोडा तहसील झल्लारा जिला सलूंबर में वरिष्ठ अध्यापक के पद पर पदस्थापित कार्यरत हैं। आज दिनांक 28 अगस्त 2025 को प्रातः 7.00 बजें पायरा से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय समोडा जातें वक्त रास्ते में सरनी नदी पार करते हुए सरनी नदी के पुल पर बह जाने की खबर प्राप्त हो रही है। रेस्क्यू टीम पहुंची मौके पर और शिक्षक को ढूंढने में जुटी पूरी टीम। पुलिस प्रशाशन भी सक्रिय। अतः आमजन से अपील है कि जहां कहीं भी उक्त शिक्षक दिखाई दे तो जानकारी उनके अभिभावकों तक पहुंचाने में मददगार बनेंगे।आपको जहां कहीं भी जानकारी प्राप्त हो तो नजदीकी पुलिस थाना झल्लारा पर जानकारी देने की कृपा करावे।