हंडिया मे किया हरदा विधायक डाँ. दोगने का तुलादान।
पुरुषोत्तम कलम; हंडिया/हरदा (मध्यप्रदेश): हरदा हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने अपने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान ग्राम हंडिया पहुंचकर ग्रामवासियों से मुलाकात कर उनके हाल-चाल जाने व इसके पश्चात् हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा ग्राम हंडिया के वार्ड क्र. 01 में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन हेतु विधायक निधि की 02 लाख 50 हजार रुपये की राशि स्वीकृत किए गए सार्वजनिक छत-चबूतरा निर्माण कार्य का भूमि पूजन समस्त ग्रामवासियों के साथ मिलकर किया गया एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 में ग्राम हंडिया के गणेश मंडल चौक पर विधायक निधि की 03 लाख रुपये की राशि से स्वीकृत किए गए छत-चबूतरा निर्माण कार्य का लोकार्पण किया एवं ग्राम में स्थित श्री गणेश जी के मंदिर में पूजन-अर्चन कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की गई।
ग्राम हंडिया के वार्ड क्र. 01 के ग्रामीणजनों को मिली उक्त सौगात के लिए समस्त ग्रामवासियों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने को शाल-श्रीफल भेंट कर पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया एवं फलों से तुलादान कर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर हंडिया ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, अरुण तिवारी, अनिल सूरमा, महेश राठौर, सिद्धांत तिवारी, सखाराम केवट, लखन केवट, संतोष केवट, गणेश केवट, दिनेश केवट, चिरौंजी केवट, राजेश केवट, दिनेश केवट, सुखराम केवट, बिजेश केवट, शांतिलाल केवट, गया प्रसाद केवट, लक्ष्मीनारायण केवट, बलराम केवट, हरिओम केवट, विनय मालवीय, पूनम यादव सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।