रविन्द्र सिंह भाटी का धौलागढ़ धाम आगमन रहा ऐतिहासिक,भबराना में भी हुआ भव्य स्वागत
संवाददाता नाथूलाल सालवी
दिनांक 23/08/2025
झल्लारा भबराना। बाड़मेर शिव विधानसभा से जनजन के लाडले,लोकप्रिय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी का धौलागढ़ धाम आगमन ऐतिहासिक बन गया।धौलागढ़ धाम में आयोजित 45 दिवसीय श्रावण कुंभ महोत्सव के समापन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रवींद्र सिंह भाटी पहुंचे।अपनी ऊर्जा ओर साहसिक कार्यों से जनता का दिल जीतने वाले भाटी का जो स्वागत मेवाड़ की धरती पर हुआ वो शायद की किसी नेता का हुआ होगा।उदयपुर से लेकर धौलागढ़ धाम तक ओर वहां से भबराना तक जो जनसैलाब उनके साथ था वो भाटी की 36 कोमो में लोकप्रियता को दर्शाता है।जगह जगह लोगो ने उनका पुष्प वर्षा,फूल मालाओं से स्वागत किया।धौलागढ़ धाम में यज्ञ में भाग लेकर और जनता का धन्यवाद ज्ञापित कर भाटी भबराना के लिए रवाना हुए।भबराना पहुंचते ही सेवकवाडा में जेसीबी के द्वारा पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया गया साथ ही प्रवीण सिंह चौहान के द्वारा अपर्णा ओर मालाएं, साफा पहना कर कुलदेवी मां आशापुरा की तस्वीर भेंट की। लोगों ने अपने प्रिय भाटी का अभिनंदन किया।इसके बाद मुख्यबाजार से होते हुए श्रीराम उच्च माध्यमिक विद्यालय भबराना तक विशाल रैली निकाली गई।ये रैली कोई चुनावी रैली नहीं थी लेकिन जनसैलाब ओर गाड़ियों का काफिला इतना लंबा कि चुनावी रैली भी फीकी लगने लगे। श्रीराम उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वागत सभा का आयोजन किया गया जहां उनका माला एवम् पगड़ी पहना कर स्वागत किया गया साथ ही पृथ्वीराज चौहान की तस्वीर ओर तलवार सर्व समाजों द्वारा भेंट की गई। भाटी ने अपने इस भव्य स्वागत का धन्यवाद ज्ञापित कर अपने निवास के लिए रवाना हुए।