बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग्स लिमिटेड ने 146 लोगों का किया निःशुल्क नेत्र परीक्षण
संवाददाता: अशोक मुंडा
रामगढ़ (झारखण्ड)
बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग्स लिमिटेड (BFCL) द्वारा 12 जनवरी 2026 को सामुदायिक भवन, सेवटा (रामगढ़) में आइरिस (IRIS) के सहयोग से एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सेवटा एवं आसपास के क्षेत्रों के कुल 146 लोगों की आंखों की जांच की गई।
शिविर के दौरान आइरिस (IRIS) के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा लोगों की विस्तृत नेत्र जांच की गई। जांच में जिन मरीजों की दृष्टि कमजोर पाई गई, उन्हें पावर चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा, वहीं मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों के लिए कंपनी द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी BFCL द्वारा विभिन्न स्थानों पर नेत्र जांच शिविर आयोजित किए गए थे।
7 जनवरी को महतो टोला में — 100 मरीजों की जांच
9 जनवरी को सिंह होटल, रांची रोड में — 125 मरीजों की जांच
11 जनवरी 2026 को मरार पंचायत भवन में — 128 मरीजों की जांच की गई थी
इस अवसर पर बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग्स लिमिटेड के राकेश गुप्ता, शैबाल कुमार, आशीष कटारिया, सूरज देव प्रसाद, शुभम कुमार, प्रतिष्ठा पाठक सहित सीएसआर टीम के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। शिविर के सफल आयोजन में सूरज देव प्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
BFCL द्वारा लगातार किए जा रहे ऐसे सामाजिक सरोकारों से ग्रामीण एवं जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है।


