HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 7697767059

गोंड समाज महासभा की जिला स्तरीय बैठक संपन्न, संतोष सिंह मरावी बने करकेली ब्लॉक अध्यक्ष

उमरिया | संवाददाता – अश्विन कुमार तेकाम

उमरिया जिले के गोंड समाज की जिला स्तरीय महासभा का आयोजन कल दिनांक 11 जनवरी 2026 को ग्राम कनेरी, पंचायत सिरपुर, विकासखंड करकेली में स्थित पेनढाना स्थल पर चौपाल बैठक के रूप में संपन्न हुआ। बैठक का मुख्य उद्देश्य गोंड समाज की आस्था के केंद्र बाणादेव पेनढाना के संरक्षण एवं विकास कार्यों को लेकर विचार-विमर्श करना रहा।


कार्यक्रम की अध्यक्षता गोंड समाज महासभा के जिला अध्यक्ष ने की, जबकि ग्राम कनेरी के सरपंच की विशेष उपस्थिति रही। बैठक में समाज के वरिष्ठजन, युवा एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। वक्ताओं ने पेनढाना स्थल पर विकास कार्य कराए जाने, मूलभूत सुविधाओं के विस्तार और सांस्कृतिक विरासत को सुरक्षित रखने की आवश्यकता पर जोर दिया।

बैठक के दौरान संगठनात्मक निर्णय लेते हुए संतोष सिंह मरावी को सर्वसम्मति से गोंड समाज महासभा का नव-निर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष (करकेली) नियुक्त किया गया। समाजजनों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में गोंड समाज की एकता और विकास को नई मजबूती मिलेगी।


बैठक के अंत में समाजहित में निरंतर संघर्ष और सहयोग की भावना के साथ कार्यक्रम का समापन किया 

Post a Comment