मनरेगा और गांधी के विचारों पर हमले के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह रामगढ़ में एकदिवसीय उपवास व प्रतीकात्मक विरोध, केंद्र सरकार पर साधा निशाना
संवाददाता: अशोक मुंडा, रामगढ़ (झारखण्ड)
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी के. राजू, सह प्रभारी बेला प्रसाद, भूपेंद्र मरावी एवं प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार रामगढ़ कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में गांधी चौक के समीप एकदिवसीय उपवास एवं प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया।
यह विरोध प्रदर्शन केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के नाम एवं स्वरूप में बदलाव के प्रयासों तथा इसके माध्यम से गरीबों, वंचितों एवं पिछड़े वर्गों के संवैधानिक अधिकारों को कमजोर किए जाने के खिलाफ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामगढ़ जिला समन्वयक संजय साव ने की।
कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण गरीबों के लिए रोजगार, सम्मान और आजीविका की संवैधानिक गारंटी है। इसके मूल स्वरूप से छेड़छाड़ कर केंद्र सरकार गरीब विरोधी मानसिकता का परिचय दे रही है, जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं करेगी।
कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र सरकार से मांग की गई कि मनरेगा के मूल ढांचे से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ न की जाए और ग्रामीण भारत के हितों की रक्षा सुनिश्चित की जाए। नेताओं ने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों, मजदूरों और किसानों के अधिकारों की लड़ाई सड़क से सदन तक मजबूती से लड़ती रहेगी।
इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो एवं कार्यकारी अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि बीते दिनों कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा थाना चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर गांधी जी के विचारों को कुचलने का प्रयास किया गया, लेकिन कांग्रेस पार्टी देश के निर्माण में योगदान देने वाले महापुरुषों के सम्मान से कभी समझौता नहीं करती।
वहीं विधायक ममता देवी ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द जिला प्रशासन अथवा उनकी विधायक निधि से महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज तिवारी, प्रदेश सचिव सीपी संतन, वरिष्ठ कांग्रेसी अरुण कुमार सिन्हा, खोगेंद्र साव, राजेंद्र चौधरी, दिनेश मुंडा, प्रखंड अध्यक्ष संतोष सोनी, सागर महतो, एहसानुल्लाह अंसारी, आशिफ इकबाल, रूपेंद्र महतो, जाकिर अख्तर, राजू वर्मा, टिंकू खान, आजाद सिंह, गरीबा भुइया, मो. अब्बास, लखेश्वर कुमार, प्रभात कुमार, कुलेश्वर बेदिया, कार्तिक राम, संतोष नायक, किशोर रजक, गुलाम सरवर, पिंटू अंसारी, मो. तस्लीम, पप्पू पासवान, मो. साजिद, मुकेश कुमार, परमानंद सिंह, संजू गुप्ता, सिंकू खान, संतोष सिंह, आनंद प्रताप, संजीव जी, जे.के. अग्रवाल जी, महेश यादव, नसीम खान, पवन महतो, शमशुद खान, राजेश कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


