HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 7697767059

आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम खंडवा पहुंचे, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

खंडवा।  आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री रामू टेकाम आज खंडवा जिले के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से मुलाकात कर संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आदिवासी समाज से जुड़े ज्वलंत मुद्दों, संगठन की मजबूती और आगामी रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रामू टेकाम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आदिवासियों के अधिकार, जल-जंगल-जमीन की सुरक्षा और सामाजिक न्याय के लिए निरंतर संघर्ष कर रही है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि आदिवासी हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की समस्याओं, योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं और संगठन विस्तार को लेकर अपने सुझाव रखे। रामू टेकाम ने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर जनसरोकारों की लड़ाई को तेज करने का आह्वान किया।इस अवसर पर जिला कांग्रेस एवं आदिवासी कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, युवा कार्यकर्ता एवं सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाने के संकल्प के साथ हुआ।

Post a Comment