HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 7697767059

राहुल दुबे गैंग के 6 अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद रामगढ़ पुलिस का बड़ा एक्शन, अपराधियों को भेजा गया जेल रामगढ़ जिले में पुलिस के आगे नहीं चलेगी गुंडागर्दी : पुलिस अधीक्षक अजय कुमार

संवाददाता : अशोक मुंडा रामगढ़  (झारखण्ड)

रामगढ़ जिले में आपराधिक गिरोहों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात राहुल दुबे गैंग के 6 सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह गिरफ्तारी 5 जनवरी को कुजू ओपी क्षेत्र अंतर्गत कुजू नयामोड़ स्थित CCL क्षेत्रीय अस्पताल के सामने बालू कारोबारी डब्बू सिंह के आवास पर हुई फायरिंग और फिरौती मांगने की घटना से जुड़ी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, 5 जनवरी की रात लगभग 8:15 बजे राहुल दुबे गैंग के अपराधियों ने डब्बू सिंह के घर पर गोलीबारी कर दहशत फैलाने के उद्देश्य से फिरौती की पर्ची फेंकी थी। इस गंभीर वारदात के बाद रामगढ़ पुलिस हरकत में आई और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम गठित की गई।


एसपी के निर्देश पर बनी विशेष टीम, ताबड़तोड़ छापेमारी

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर रामगढ़ SDPO परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में मांडू इंस्पेक्टर रजत कुमार, कुजू ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, मांडू थाना प्रभारी सदानंद कुमार, वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार सहित पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर गिरोह के छह अपराधियों को गिरफ्तार किया।


गिरफ्तार अपराधियों के नाम

नकुल कुमार चौहान उर्फ बिजली (22 वर्ष), पिता – इन्दू चौहान, ट्रांसपोर्ट नगर, कुज्जू

राज कुमार करमाली उर्फ राज विश्वकर्मा (25 वर्ष), पिता – स्व. सुखदेव करमाली, ट्रांसपोर्ट नगर, कुज्जू

मुकेश करमाली (19 वर्ष), पिता – किशोर करमाली, ग्राम बनवार (तोपा कोलियरी), कुज्जू

रंजीत साव उर्फ रंजन कुमार (28 वर्ष), पिता – प्रदीप साव, पतरातु न्यू मार्केट, वर्तमान पता – रांची

जयेश पाल (24 वर्ष), पिता – राज नारायण पाल, ग्राम रतासी, जिला जौनपुर (उ.प्र.)

सन्नी सिंह उर्फ आशुतोष सिंह (29 वर्ष), पिता – अजीत प्रताप सिंह

भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद

गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने:

2 पिस्टल

1 देशी कट्टा

7.65 एमएम के 19 जिंदा कारतूस

9 एमएम के 21 जिंदा कारतूस

9.5 एमएम के 21 चक्र कारतूस

8 एंड्रॉयड मोबाइल फोन

1 काले रंग की यामाहा मोटरसाइकिल

बरामद की है।

एसपी का सख्त संदेश

इस कार्रवाई के बाद पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि

“रामगढ़ जिले में किसी भी व्यवसायी को अपराधियों से डरने की जरूरत नहीं है। यहां सिर्फ कानून का राज चलेगा। यदि कोई गिरोह या अपराधी इस तरह की हरकत करेगा, तो पुलिस पूरी ताकत से जवाब देगी।”

छापेमारी में शामिल पुलिसकर्मी

इस अभियान में कुजू ओपी के अरविंद कुमार सिंह, आशीष कुमार गौतम, मनीष कुमार सिंह, रौशन कुमार, राजेश कुमार, गणेश महतो, दिलीप कुमार वर्णवाल, तकनीकी शाखा रामगढ़ एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे।

Post a Comment