HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 7697767059

मकर संक्रांति पर रजरप्पा में भव्य मेला आयोजित, बिनोद किस्कु ने किया उद्घाटन

संवाददाता : जितेंद्र बेसरा

गोला/रामगढ़ (झारखंड)

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर रजरप्पा की पवित्र धरती पर प्रतिवर्ष की परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी भव्य मेले का आयोजन किया गया। यह ऐतिहासिक और सांस्कृतिक मेला क्षेत्रीय जनजीवन में आस्था, परंपरा और आपसी सौहार्द का प्रतीक माना जाता है।मेले का विधिवत उद्घाटन झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) रामगढ़ जिला संयोजक मंडली के प्रमुख बिनोद किस्कु ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के पश्चात उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं एवं ग्रामीणों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं।  इस अवसर पर बिनोद किस्कु ने कहा कि ऐसे पारंपरिक मेले हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवंत बनाए रखते हैं तथा समाज में आपसी भाईचारे और सामाजिक समरसता को मजबूत करते हैं। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ने का कार्य करते हैं। मेले के उद्घाटन समारोह में सतीश मुर्मू, फ़ख़रुद्दीन अंसारी, महावीर मांझी, जीतलाल मांझी, हेमंत मुर्मू सहित आयोजन समिति के अन्य सदस्यगण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। मेला परिसर में दिनभर उत्साह और उल्लास का माहौल बना रहा। ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मकर संक्रांति पर्व का आनंद लिया और मेले की रौनक देखते ही बन रही थी।

Post a Comment