HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 7697767059

नेपानगर में आदिवासी कांग्रेस नेतृत्व का हुआ आत्मीय स्वागत

नेपानगर। आदिवासी एकता परिषद के 33वें महासम्मेलन में भाग लेने के लिए जाते समय आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत भूरिया एवं मध्यप्रदेश आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष  रामु टेकाम का नेपानगर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती विनोद पाटिल के निवास पर गरिमामय स्वागत किया गया।

इस अवसर पर आदिवासी समाज की एकजुटता, संगठनात्मक मजबूती तथा सामाजिक और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। नेताओं ने कहा कि आदिवासी एकता परिषद जैसे मंच आदिवासी समाज की आवाज को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष  विक्रांत भूरिया ने कहा कि वर्तमान समय में आदिवासी समाज को अपने अधिकारों, जल-जंगल-जमीन और संवैधानिक सुरक्षा के लिए संगठित होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष  रामु  टेकाम ने कहा कि संगठन के माध्यम से ही आदिवासी समाज की राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक भागीदारी सुनिश्चित की जा सकती है।नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती विनोद पाटिल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आदिवासी एकता परिषद का महासम्मेलन समाज को नई दिशा देने का कार्य करेगा और युवाओं को संगठन से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा।

इस दौरान स्थानीय कार्यकर्ता एवं आदिवासी समाज के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। सभी ने महासम्मेलन की सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।



Post a Comment