संवाददाता डॉ बीएल चौहान।
धार (मप्र)। धार जिले के उमरबन ब्लॉक के छोटे से गांव मोदकनापुर की रहने वाले भारत सिंह ठाकुर की बहु नम्रता का चयन एमपीपीएससी परीक्षा में अधिनस्थ लेखा सेवा आधिकारी के पद पर चयन हुआ है।
उनकी शिक्षा बड़वानी में हुई है। स्नातकोत्तर इंदौर के होलकर कॉलेज से पूर्ण की है। नम्रता का विवाह ग्राम मोदकानापुर में डॉ दीपक ठाकुर से हुआ है, उनका कहना है की यह मेरा दुसरा साक्षात्कार था। मेरी सफलता का श्रेय माता पिता, सास ससुर, मेरे पति एवं मेरे पुरे परिवार को जाता है। मेरे ससुर किसान है। शिक्षा के लिए मुझे उन्होंने बेटी की तरह पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया है। शादी के बाद भी मैने निरंतर अपनी पढ़ाई जारी रखी है, कई बार मैं हताश भी हुई हू किंतु मेरे पति ने मेरा आत्म विश्वास बढ़ाया एवं आज मैं अपने लक्ष्य में सफल हो गई हूं। रिजल्ट के बाद पुरे परिवार एवम गांव में खुशी का माहौल है। उनकी इस सफलता पर शुभचिंतकों एवं रिस्तेदारो मित्रों द्वारा पुरे ठाकुर परिवार को बधाई दी जा रही है।