संवाददाता अशोक मुंडा
12/04/2025
बुजुर्ग ज़मीरा रामगढ़
12/04/2025
पोचरा,रामगढ़
भाकपा-माले की 12वां जिला सम्मलेन को लेकर बुजुर्ग जमीरा स्थित जयंत गांगुली भवन में प्रेस को संबोधित करते हुए जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया ने कहा कि सम्मेलन की तैयारी पूरी हो चुकी है, सम्मेलन में मुख्य अतिथि वक्ता भाकपा-माले के पोलित ब्यूरो सदस्य सह पुर्व विधायक कामरेड विनोद कुमार सिंह तथा बतौर पर्यवेक्षक राज्य कमेटी सदस्य कामरेड जगमोहन महतो होंगे,
जिला सम्मेलन में दर्जनों प्रतिनिधि जिले के विभिन्न प्रखंडों से शामिल होंगे, सम्मेलन की सफलता के लिए एरिया कमेटी के तमाम सदस्यों ने अंतिम को सम्पन्न करने के लिए दिन रात लगे हुए हैं,इस प्रेस वार्ता में जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया प्रखंड सचिव नरेश बड़ाइक,एरिया सचिव अमल घोषाल ,इनौस नेता पवन कुमार यादव शामिल हुए।