संवाददाता नाथूलाल सालवी
दिनांक - 24/04/2025
सलूंबर जिले के भबराना पंचायत में जल जीवन मिशन के लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी लोग पानी से प्यासे है। इस बात को लेकर भारतीय जनता पार्टी मंडल महामंत्री महेन्द्र सिंह गोपावत ने विभाग को अवगत कराया।जिस पर विभागीय अधिकारी रवि चौबीसा कनिष्ठ सहायक मौके पर पहुंचे
और समस्या देखा जिस पर गोपावत ने कहा कि लोग पानी का दुख नहीं देख सकते इसका स्थाई समाधान निकाला जाए। जिस पर रवि चोबीसा ने सप्ताह भर का समय माँगा है सप्ताह भर में समाधान करने की बात कही और ठेकेदार को मौके पर ही फ़ोन के माध्यम से बात कर समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह महामंत्री महेंद्र सिंह गोपावत पूर्व प्रधानाचार्य राम सिंह कल्याण सिंह भेरूसिंह महेंद्र सिंह आदि मंउपस्थित रहे।