संवाददाता अशोक मुंडा
05/04/2025
रामगढ़, झारखण्ड
उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में बिहार फाउंड्री द्वारा किए जा रहे प्रदूषण से संबंधित शिकायत के निष्पादन हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपायुक्त,रामगढ़ चंदन कुमार द्वारा दोनों पक्षों की बातों को सुनी गई। इसके उपरांत बिहार फाउंड्री द्वारा उपायुक्त एवं अन्य को पीपीटी के माध्यम से बिहार फाउंड्री कंपनी द्वारा प्रदूषण नियंत्रण हेतु किए जा रहे कार्यों को जानकारी दी गई साथ ही उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण हेतु लगाए गए ईएसपी द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।
उपायुक्त ने दोनों पक्षों की बातों को सुनते हुए बिहार फाउंड्री के जीएम को कारखाना में लगाए गए कुल 5 ईएसपी मशीन से हो रहे प्रदूषण को रोकने हेतु निरंतर प्रयोग करने का निर्देश देते हुए उन्होंने इसकी मॉनिटरिंग हेतु अलग से बिजली मीटर लगाने का निर्देश दिया। साथ ही सप्ताह के अंत में प्राप्त रीडिंग की छाया प्रति कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने बिहार फाउंड्री द्वारा प्रदूषण मापने हेतु लगाएंगे एयर क्वालिटी इंडेक्स रीडर की डाटा को घंटे के अनुसार अप्रैल एवं मई माह की डाटा को कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने बिहार फाउंड्री प्रबंधन के उपस्थित प्रतिनिधि को प्रभावित क्षेत्र अंतर्गत गैरमजरूआ भूमि पर तीन स्थानों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स डिजिटल मीटर यथाशीघ्र स्थापित करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने दोनों पक्षों से विचार विमर्श उपरांत प्रदूषण को रोकने हेतु कई दिशा निर्देश दिए वहीं बिहार फाऊंडरी को लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया गया।बैठक में उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, सामान्य शाखा प्रभारी रीना कुजूर, अंचल अधिकारी, रामगढ़ सुदीप एक्का, बिहार फाउंड्री से आए संचालक एवं स्थानीय उपस्थित थे।