संवाददाता जगतु मुंडा
08/05/2025
दुलमी, रामगढ़
नल जल योजना हुई,गर्मी में फेल, सोलर पानी टंकी पड़े हैं, बेकार
गर्मी के दिनों में अक्सर पेयजल की समस्या से लोग परेशान रहते हैं,रामगढ़ के दुलमी प्रखंड अंतर्गत होन्हे पंचायत के बीर होन्हेग दुर्गा मदिर के सामने सोलर पम्प एक साल से ख़राब पडा हुआ है, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है,ग्रामीण महिलाओं को पीने के लिए पानी की काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है, जिसे बनवाने के लिए महिलाएं अपने पंचायत प्रतिनिधियों से गुहार लगा रही है,
गुहार लगाने वालों में आलोमनी देवी, चुटुन देवी, सीमा देवी, सुमित्रा देवी, तबसून खातून, हसुबन खातून, रियफून खातून, तनु प्रजापति, कमेश्वर परो देवी, रोशन आरा खातून, लालमनी देवी एवं सभी ग्रामीण मौजूद थी,