HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 7697767059

भैंस चोरी की वारदात का खुलासा,एक अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता नाथूलाल सालवी 

दिनांक 27/08/2025

सलूम्बर। जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव के निर्देशन में जावर माइन्स थानाधिकारी नरेश कुमार द्वारा चोरी के प्रकरण में टीम गठन कर भैस चोरी करने वाले अभियुक्त की सरगर्मी से पतेरसी कर वारदात का खुलासा कर एक अभियुक्त अहमद रजा उर्फ राजा मुसलमान पिता सिराज अहमद मुसलमान जाति उम्र 25 साल पेशा मैकेनिकल निवासी महुवाडा थाना जावरमाईन्स को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। अभियुक्त से चोरी की गई भैंसे बरामद की गई। थाना टीम हेड कांस्टेबल बाबूलाल, हेड कांस्टेबल लक्ष्मणलाल, कांस्टेबल रक्षपाल, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, कांस्टेबल हिम्मत सिंह, कांस्टेबल सोहन सिंह,कांस्टेबल युवराज सिंह, कांस्टेबल लोकेश कुमार ने बड़ी मशक्क्त से वारदात का खुलासा किया। 


Post a Comment