संवाददाता गेंदालाल माकोडे़।
धामनोद (धार)। दिनांक 11 दिसम्बर 2023, महाराणा पुंजा भील जन कल्याण संगठन मध्यप्रदेश इन्दौर द्वारा 10 दिसम्बर 2023 रविवार को भील समाज धर्मशाला मुसाखेडी इन्दौर में बैठक आयोजित कर इन्दौर नगर इकाई का गठन सर्व सहमति से किया गया। जिसमें अध्यक्ष भवरसिंह वसुनिया, उपाध्यक्ष गोपाल सिंगार, सुनिल डामोर, सचिव प्रकाश भाभोर, कोषाध्यक्ष संजय चौहान, सहसचिव कमल पलाया और राधेश्याम जामले। कार्यकारिणी सदस्य राजु गिरवाल, मोहन परमार, रामप्रसाद निनामा, घनश्याम दसोरिया, आशिष कटारा, बाबूसिह बामनिया, शिवकुमार भाभर, महिला सदस्य संतोषी बामनिया, लक्ष्मी मोहनिया, प्रियंका कटारा और ज्योती मखोड को जिम्मेदारी दी गई।
प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह भूरिया से.नि.एसडीओपी द्वारा शपथ दिलाई गई तथा उन्हे नियुक्तिपत्र दिये गये। झाबुआ में आयोजित होने वाले युवक युवती परिचय सम्मेलन तथा प्रशंसनीय कार्य करने वालो का सम्मान किया जाने पर भी विचार विमर्श किया गया।