संवाददाता वीर सिंह उईके।
मनेंद्रगढ़ (छत्तीसगढ़)। दिनांक 28 जनवरी 2024 दिन रविवार को एमसीबी जिले के केल्हारी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत चरवाही में गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन जिला एमसीबी का एक दिवसीय बैठक रखी गई।
जिसमें शिक्षा, समाज, संस्कृति, रोजगार, संवैधानिक अधिकारों के प्रति जानकारी दिए गए। गोंडवाना आंदोलन से जुड़कर अपने हक अधिकार के लिए लड़ाई लड़ने और सामाजिक जागरूकता एवं शिक्षा के प्रति सभी युवाओं ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही छात्रों के हर समस्या का निदान के लिए हर संभव प्रयासरत करने को कहा गया। गोंडवाना समग्र क्रान्ति आंदोलन को मजबूत करने के लिए जीएसयू का विस्तार जिले के हर गांव गांव करने का प्रयासरत है, जिसमे जुड़कर छात्र अपने सुनहरे भविष्य सुधार सके।यूनियन का उद्देश्य शैक्षणिक, सामाजिक, संवैधानिक इत्यादि से परिपूर्ण शिक्षा प्रत्येक छात्र को मिले जिसमे छात्र का शिक्षा के साथ साथ व्यक्तिगत विकास हो। उपयुक्त समस्त विषयों पर जिला पदाधिकारियों द्वारा अपना विचार रखें। जिसमें मुख्य रूप से वीर सिंह उईके जिला अध्यक्ष, रामनारायण पवाले जिला उपाध्यक्ष, लालजीत कुसराम जिला प्रवक्ता, समयलाल उदय जिला मिडिया प्रभारी और अभिषेक कुमार यादव अध्यक्ष केल्हारी, सुमन श्याम उपाध्यक्ष केल्हारी, सुखमंती आयाम कोषाध्यक्ष केल्हारी, बहादुर सिंह पोया सयोजक केल्हारी, पंकज कुसराम कोषाध्यक्ष भरतपुर, सुकाल सिंह उईके नवीन महाविद्यालय अध्यक्ष केल्हारी एवं ग्रामीण पदाधिकारीयों और सदस्यों की उपस्तिथि रहे। इसके अलावा नए सदस्यों को सदस्यता दिलाई गई।