संवाददाता रामनिवास उइके।
रहटगांव (हरदा)। दिनांक 30/12/2023 गुजराती समाज हरदा के नेतृत्व में सगासामज के सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से आदिवासी वनांचल क्षेत्र के पंचायत राजाबरारी ग्राम ऊंचाबरारी में गुजराती समाज द्वारा ग्रामीणों को गर्म कपड़े, गर्म कंबल एवं स्कूल के छात्र छात्राओं को कापी पेन वितरित किये।
जिसमें समाज के समिति अध्यक्ष दुर्गेशजी, उपाध्यक्ष कृष्णा बंडजी एवं गुजराती समाज के सहयोग से 5 गांवों जिसमें ऊंचाबरारी, बोरी, दातरिढाना, मांडाबुरू, कचनार के ग्रामीणों को नि:शुल्क कंबल कापी पेन वितरित किया गया। ग्रामीण जनों ने गुजराती समाज का आभार व्यक्त किया।