संवाददाता अशोक मुंडा।
रांची (झारखंड)। दिनांक 03/01/2024 रांची के सदर थाना अंतर्गत गितिल कोचा में सरीता उरांव पति पुत्रा उरांव खाता -10, प्लाट 166, रकवा-1.25 एकड़, रैयती जमीन जो पंजी II दर्ज़ है, एवं उक्त जमीन का मालगुजारी भी 2023 तक कटा हुआ है।
पीड़ित परिवार का कहना है, कुछ जमीन दलालों के माध्यम से उक्त जमीन पर जबरन (1) शनि पासवान (चूना भट्टी खोकर निवासी), (2) दीपक मानिक पिता श्याम मेहता खोकर निवासी, (3) गुड़िया लकड़ा पति उत्तम लकड़ा के द्वारा भाड़े के गुंडे मवाली बुलाकर मेरे जमीन में बावंडरीवाल कराया गया एवं मना किये जाने पर दलालों के द्वारा सभी परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी भी दी जाती है।
ऐसे में पीड़ित परिवार ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई लेकिन इस पर कोई भी सुनवाई नहीं हुई। जिससे रैयतों ने आदिवासी समन्वय समिति से संपर्क कर लिखित आवेदन देकर सहयोग करने की अपील की। और आदिवासी समन्वय समिति ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए उचित कदम उठाते हुए बने हुए बावंडरीवाल को तोडा गया एवं रैयत के कब्जे में दिलाया गया।
जिसमें मुख्य रूप से आदिवासी जन परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा, केन्द्रीय महासचिव प्रकाश मुंडा, राजेश लिंडा, कुंदरैशी मुंडा, पवन तिर्की, अमरदीप, मुंडा, एवं काफी संख्या में आदिवासी युवा एवं महिला पुरुष थे।