संवाददाता नाथूलाल सालवी
दिनांक 24/04/2025
आज दिनांक 24 अप्रैल 2025 को सलूंबर जिले के झल्लारा ब्लाक में नरेगा संविदा कार्मिको द्वारा मुख्यमंत्री के नाम विकास अधिकारी के मार्फत ज्ञापन दिया गया।
जिसमे संघ द्वारा संविदा रूल्स 2022 के तहत शिथिलता देते हुए नियमित किये जाने की मांग की। ग्रामीण विकास विभाग के नवसृजित पदो हेतु सेवा नियम जारी किये जायें ग्रामीण विकास विभाग एवं कार्मिक विभाग द्वारा अनुमोदन होने के पश्चात भी आज दिनाक तक सेवा नियम जारी नही किये गये। अतः अविलम्ब सेवा नियम जारी किये जावें। लोक विज्ञापन एंव योग्यता के कारण वंचित कार्मिको को शिथिलता दी जावें। नरेगा योजना में कार्यरत कार्मिक जिन्होने 31.03.2025 को 9 वर्ष का अनुभव पुर्ण कर लिया उनके दस्तावेज सत्यापन कर नियमित नियुक्ति दी जावें। जिसमे संघ के राजेंद्र सिंह ,इन्द्र सिंह ,भेरुलाल टेलर,कमलेश दर्जी उपस्थित रहे।