संवाददाता अशोक मुंडा
25/04/2025
रामगढ़ झारखण्ड
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा इकाई रामगढ़ का प्रतिनिधि मंडल के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र सेवटा, वार्ड नंबर 08 के विस्थापित, प्रभावित एवं ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाओं हेतु 14 सूत्री मांग पत्र महाप्रबंधक स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, भारत रिफ्रैक्टरीज लिमिटेड प्लांट लिमिटेड रांची रोड, मरार को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में सेवटा ग्राम के ग्रामीण विस्थापितों को योग्यता अनुसार स्थाई एवं अस्थाई रूप से बहाली करना। ग्रामीणों को पीने का पानी उपलब्ध, ग्रामीणों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना , स्कूल बस की सुविधा तत्काल बंद कर दिया गया उसे पुनः चालू किया जाय ।स्वास्थ्य की सुविधा, मुफ्त जॉच एवं एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराना । प्रदूषण पर नियंत्रण करवाना ।जब भी कोई योजना की स्वीकृत हो तो संपूर्ण ग्रामीण की जानकारी में एवं सभी के सहमति से पास कराया जाना ।सेवता ग्राम के सभी टोला ,एससी एवं एसटी सभी लोगों को बहाली के समय रखा जाए, ना की किसी एक व्यक्ति की इशारा में चलना । गली मोहल्ले में लाइट की समुचित व्यवस्था । सुरक्षा प्रहरी में स्थानीय लोगों की प्राथमिकता। खेलकूद एवं मनोरंजन आदि के लिए साधन उपलब्ध कराना। विस्थापितों के जमीन को फैक्ट्री के अंदर कर लिया गया है, जिस पर किराया 50 वर्ष पूर्व जो किराया था, वही किराया आज भी दिया जा रहा है। महंगाई को देखते हुए विचार किया जाय।जो भी जमीन कारखाना के अंदर अधिग्रहण कर लिया गया है। उस पर किराया आज के समय के अनुसार लागू किया जाए ।जो जमीन रेंट पर है, उसे खाली किया जाए। या जमीन रैयत के आधार पर स्थायी रोजगार मुहैया उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाय। उपरोक्त 14 सूत्री मांगों पर विचार करते हुए महाप्रबंधक से आग्रह किया गया कि 15 दिनों के अंदर मूलभूत सुविधाओं के मांगों पर विचार करते हुए निदान करने का प्रयास किया जाए । मांगों को पूरा नहीं होने पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा इकाई रामगढ़ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन सौपने में मुख्य रूप से रवि महतो , लीलावती महतो, प्रदेश मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो, शिवदयाल प्रसाद, पवन कुमार ,शिवकुमार प्रसाद, प्रेमजीत प्रसाद, राहुल रजवार ,उत्तमकुमार, अर्जुन कुमार , अनीता देवी, उषा कुमारी,जयंती कुमारी, सुरेंद्र महतो, लक्ष्मण महतो, दीपक महतो, अनिल महतो, सतेंद्र महतो, अर्जुन तुरी, विशाल कुमार, बंटी कुमार के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित थे।