संवाददाता अशोक मुंडा
24/042025
रामगढ़ झारखण्ड
रामगढ़ जिला के पतरातू प्रखंड अंतर्गत पालू पंचायत टेरपा निवासी सुशील कुमार ने पालू पंचायत के पंचायत सेवक ढलन साव के ऊपर गंभीर आरोप लगाते कहा की पंचायत सेवक के द्वारा सरकारी योजनाओं के कार्यों में पैसा लेकर काम करने को लेकर उपायुक्त रामगढ़, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रामगढ़ , उप विकास आयुक्त रामगढ़ ,प्रखंड विकास पदाधिकारी पतरातु को ज्ञापन सोप कर कार्रवाई की मांग की है ! सुशील कुमार ने कहा की पंचायत सेवक ढलन साव के द्वारा 21 दोनों के अंतर्गत बनने वाले जन्म ,मृत्यु प्रमाण पत्र में 1000 की राशि लिया जाता है । मुख्यमंत्री मैया समान योजना के लाभुक महिलाओं के से फार्म सत्यापन हेतु₹1000 लेने के बाद सत्यापन किया जाता है। मुख्यमंत्री अ बुआ आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना में जिओ टैग करने के लिए₹2000 लेकर ही जिओ टैग किया जाता है । सरकारी योजनाओं जैसे आम बागवानी एवं डोभा, तालाब के निर्माण से संबंधित जिओ टैग के नाम पर पैसा लेकर ही काम किया जाता है ।मृत्यु प्रमाण पत्र में 21 दिनों के अंतर्गत निशुल्क निर्गत होने वाले प्रमाण पत्र में मृतक शिवलाल मांझी के पुत्र बहादुर मांझी से₹6000 की मांग किया गया था ,लेकिन बहादुर मांझी से 1000 लेने के बाद मृत्यु प्रमाण पत्र दिया गया । पंचायत सेवक के द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं को पास करवाने के लिए पैसों की मांग की जाती है ,और नहीं देने पर उसे नहीं किया जाता है । तथा पालू पंचायत के वार्ड सदस्य कामेश्वर साव ने भी आरोप लगाया है कि बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना से संबंधित रिकॉर्ड में हस्ताक्षर करने को कहा तो उन्होंने पैसा का मांग करने लगे और जब पैसा देने से इनकार किया तो उन्होंने गुस्सा कर कामेश्वर साव व पब्लिक के सामने ही रिकॉर्ड को फाड़ दिया । आवेदन में मुख्य रूप से सुशील कुमार, विजय मांझी, फिरोज मियां, वार्ड सदस्य विक्की कुमार,लक्ष्मी कुमारी ,बहादुर मांझी, निशा कुमारी, मंजू देवी का हस्ताक्षर है । तथा ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत सेवक सही आदमी नहीं है, बिना पैसा लिए कोई भी काम नहीं करता है । ज्ञापन सौपने में मुख्य रूप से वार्ड सदस्य कामेश्वर साव समाजसेवी सुरेंद्र महतो ,भूपेंद्र सिंह, शत्रुघ्न सिंह तथा झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो मौजूद थे ।