संवाददाता अशोक मुंडा
25/04/2025
रामगढ़ झारखण्ड
गिरिडीह: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो ने कहा की पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह डूमरी विधायक माननीय जयराम कुमार महतो के अथक प्रयास से बगोदर विधानसभा क्षेत्र के माहूरी गांव निवासी प्रवासी मजदूर फलजीत महतो का बीते 30 मार्च को सऊदी अरब की एक कंपनी में ट्रांसमिशन लाइन पर काम करते समय आकस्मिक निधन हो गया था।
विगत 24 दिनों से उनका शव वहीं पर पड़ा था, क्योंकि संबंधित कंपनी मुआवजे के भुगतान से इनकार कर रही थी ।इस गंभीर स्थिति की जानकारी मिलने पर डूमरी विधायक माननीय जयराम महतो मृतक के परिजनों से मिलने उनके गांव पहुंचे। उन्होंने त्वरित्र पहल करते हुए न केवल कंपनी से सीधे संवाद किया, बल्कि विभाग के मंत्री और सचिव से भी संपर्क स्थापित कर इस मामले में दबाव बनाया ।लगातार प्रयासों के बाद अंततः कंपनी ने 10 लाख रुपए मुआवजा देने पर सहमति जताई है । अब मृतक का शव स्वदेश लाया जाएगा और अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया जाएगा ।जयराम महतो ने कहा कि यह सिर्फ एक परिवार की नहीं बल्कि पूरे राज्य के प्रवासी श्रमिकों की चिंता का विषय है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस तरह की घटनाओं में सरकार और जनप्रतिनिधियों को संवेदनशील भूमिका निभानी होगी। इस प्रयास के लिए मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने विधायक श्री जयराम महतो का आभार जताया ।