बड़वानी (मध्यप्रदेश)। दिनांक 06/01/2024 जुलवानिया के समीप औझर नगर में संस्कृति, प्रकृति, संविधान एवं लोकतंत्र संरक्षण अनवरत यात्रा का आगमन हुआ। जिसमें यात्रा बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर की जन्म स्थली महु से प्रारंभ हुई जो इंदौर संभाग के धार, खरगोन, बड़वानी एवं अन्य जिलों से होकर दादर नगर हवेली शिलवासा में समापन होगा।
वहां पर राज्य-स्तरीय आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन कार्यकम आयोजित किया गया है, जिसके उपलक्ष्य में यह यात्रा के माध्यम से संस्कृति, प्रकृति, संविधान एवं लोकतंत्र संरक्षण यात्रा के माध्यम से समाजजनों को संदेश दिया जा रहा है और इन सभी की रक्षा करने का संकल्प लिया जा रहा। यह यात्रा सुबह 10 बजे औझर नगर आगमन पर क्षैत्र के सामाजिक युवाओं के द्वारा पुष्प वर्षा व माला पहनाकर पूर्व स्टेट सेल टैक्स अधिकारी यात्रा प्रभारी पोरलाल खरते का स्वागत व नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।
इस यात्रा में अधिकारी, कर्मचारी, एडवोकेट व अन्य सामाजिक जनसंगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल है। वहीं इस भव्य स्वागत में रवि चौहान सामाजिक कार्यकर्ता, मनोज मुजाल्दे, दिपक ब्राह्मणे, विनोद मुजाल्दे अनिल बघेल, अजय सिसोदिया, प्रवीण सिसोदिया, सुनिल सोलंकी, पवन मोरे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।